कुल्लू: प्रदेशभर में आज निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल जारी रही है. वहीं, कुल्लू में भी निजी बसों के पहिए थमे रहे. निजी बसों के पहिए थमने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी.
जिला कुल्लू के सरवरी स्थित बस अड्डा में निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत न दिए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया. उन्होंने निर्णय लिया गया कि जब तक प्रदेश सरकार निजी बस ऑपरेटर्स की मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. कुल्लू निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रजत जंबाल ने कहा कि इससे पहले भी निजी बस ऑपरेटर यूनियन की मांगों को लेकर 7 बार प्रदेश सरकार से मुलाकात की जा चुकी है. हर बार उन्हें झूठा आश्वासन ही मिलता रहा और राहत के नाम पर कुछ भी जारी नहीं किया गया. रजत जंबाल ने कहा सरकार उनका टैक्स माफ करे, क्योंकि कोरोना काल से लेकर अभी तक वह घाटे में ही चल रहे हैं और टैक्स भरना उनके लिए काफी मुश्किल है.