हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में टमाटर के दामों में आई गिरावट, किसान परेशान - Prices of tomato

कुल्लू की सब्जी मंडियों में अचानक से टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखी गई है. वहीं, टमाटर के दामों में 50 फीसदी की गिरावट से सैकड़ों किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नासिक के टमाटर ने देश की विभिन्न मंडियों में दस्तक दी है. यही वजह है कि हिमाचल में टमाटर के रेट अब गिरने शुरू हो गए हैं.

Tomato prices
टमाटर के दाम

By

Published : Aug 12, 2020, 1:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों में अचानक से टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखी गई है. एक हफ्ते पहले कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडियों में टमाटर 35 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन अब कुल्लू में टमाटर को 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं.

वहीं, टमाटर के दामों में 50 फीसदी की गिरावट से सैकड़ों किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नासिक के टमाटर ने देश की विभिन्न मंडियों में दस्तक दी है. यही वजह है कि हिमाचल में टमाटर के रेट अब गिरने शुरू हो गए हैं. टमाटर के दाम गिरने से किसानों का बीज, खाद, मजदूरी पर किया गया खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

वीडियो

घाटी के किसानों का कहना है कि सब्जी मंडी में एकाएक टमाटर की कीमतों में गिरावट आ गई है. इसके चलते टमाटर उत्पादकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला में करीब 1200 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर का उत्पादन हो रहा है. इस साल शुरुआती दौर से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिले हैं, लेकिन अब अचानक से दाम गिरने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

मणिकर्ण घाटी के किसान ओमप्रकाश का कहना है कि कुल्लू के कई क्षेत्रों में अब टमाटर की फसल तैयार है. यहां पहले ही बीमारी के चलते किसान नुकसान उठा चुके हैं. ऐसे में टमाटर के दामों में इजाफा न होने पर उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा. हालांकि, किसानों को अभी भी दामों में उछाल आने की उम्मीद है.

वहीं, इस बारे में लोअर वैली आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशाल सिंह का कहना है कि मंडियों में अब टमाटर 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का टमाटर देश की विभिन्न मंडियों में आने लगा है. इसके चलते दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में अब टमाटर की फसल तैयार हुई है. अबकी बार बीमारी के कारण भी किसानों को खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब कम दामों के चलते किसानों में खासी निराशा भी हो रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में सब्जी मंडी का धंधा पड़ा मंदा, 20% भी नहीं हुआ कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details