कुल्लू: जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों में अचानक से टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखी गई है. एक हफ्ते पहले कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडियों में टमाटर 35 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा था, लेकिन अब कुल्लू में टमाटर को 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं.
वहीं, टमाटर के दामों में 50 फीसदी की गिरावट से सैकड़ों किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नासिक के टमाटर ने देश की विभिन्न मंडियों में दस्तक दी है. यही वजह है कि हिमाचल में टमाटर के रेट अब गिरने शुरू हो गए हैं. टमाटर के दाम गिरने से किसानों का बीज, खाद, मजदूरी पर किया गया खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है.
घाटी के किसानों का कहना है कि सब्जी मंडी में एकाएक टमाटर की कीमतों में गिरावट आ गई है. इसके चलते टमाटर उत्पादकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिला में करीब 1200 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर का उत्पादन हो रहा है. इस साल शुरुआती दौर से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिले हैं, लेकिन अब अचानक से दाम गिरने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.