कुल्लू: हिमाचल सहित देश के कई हिस्सों में कुछ दिन पहले प्याज के दाम में काफी इजाफा हुआ था. प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी पार्टियां और आम लोगों में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष था. इसके चलते जगह -जगह पर धरने प्रदर्शन हो रहे थे.
लेकिन अब राहत वाली बात यह है कि लोहड़ी और मकर सक्रांति जैसे त्योहार आते ही प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम लुढ़क गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू में भारतीय प्याज 60 रुपये किलो और अफगानी प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है.
साथ ही फूलगोभी, बंद गोभी, गाजर, घीया आदि सब्जी के दामों में भी कमी आई है. प्याज समेत सब्जियों के दामों में आई गिरावट से आम लोग खासकर महिलाएं बहुत खुश हैं. साथ ही जिला कुल्लू के सरवरी, ढालपुर, भुंतर, मौहल, शमशी आदि जगह के सब्जी विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे हैं.