हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में मैदानों की खराब हालत पर पूर्व विधायक ने जाहिर की चिंता, कही ये बात - kullu latest news

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि जल्द ही दशहरा पर भी आने वाला है और उन्होंने अगस्त माह के शुरूआत में ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि इन मैदानों की हालत को सुधारा जाए, लेकिन अभी तक मैदानों की दशा में कोई सुधार नहीं आया है.

Press Conference of Former MLA Maheshwar Singh in kullu
फोटो.

By

Published : Aug 20, 2020, 7:16 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में मैदानों की बुरी हालत को लेकर एक बार फिर से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने चिंता व्यक्त की है. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मैदान की हालत को सुधारा जाए.

जिला कुल्लू के मुख्यालय बड़े मैदानों में इन दिनों बेसहारा पशुओं का राज है वहीं, रथ मैदान के चारों तरफ लगाई गई सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है. इसके साथ ही लंका बेकर वाले मैदान में बड़े वाहनों की पार्किंग हो रही है जिसके चलते इन सभी मैदानों का सौंदर्यीकरण भी खराब हो रहा है.

वीडियो.

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि जल्द ही दशहरा पर भी आने वाला है और उन्होंने अगस्त माह के शुरूआत में ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि इन मैदानों की हालत को सुधारा जाए, लेकिन अभी तक मैदानों की दशा में कोई सुधार नहीं आया है.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि मैदानों में जहां बेसहारा पशु घूम रहे हैं तो कुछ जगहों पर लोग अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं जिससे इसकी सुंदरता भी खराब हो रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से आयोजित एक बैठक में उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही मैदानों की हालत ठीक की जाएगी और इसकी हालत को सुधारने का भी काम शुरू किया जाएगा, लेकिन अभी तक धरातल पर कोई भी काम नहीं हो पाया है.

महेश्वर सिंह ने कहा कि मैदान के सौन्दर्यकरण के लिए कई बार प्रशासन से आग्रह कर चुके हैं और नगर परिषद भी बजट की कमी का रोना रो रहा है. ऐसे में प्रशासन को नगर परिषद को दिए जाने वाले बजट को जल्द जारी करना चाहिए, ताकि नगर परिषद मैदान की हालत को सुधार सके.

गौर रहे कि ढालपुर के रथ मैदान में बीते दिनों वाहनों की आवाजाही को भी सुचारू किया गया था, लेकिन सबवे की छत का कार्य पूरा होने के वाहनों की आवाजाही सड़क से ही की जा रही है, लेकिन उसके बाद से अभी तक मैदान की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details