हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur Congress Committee: फर्जी सदस्यता से कांग्रेस हो रही कमजोर, विभीषण बनकर काम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: उमेश नेगी - Kinnaur Congress Committee

किन्नौर कांग्रेस कमेटी (Kinnaur Congress Committee) के अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ने का एक कारण फर्जी सदस्यता भी है जिसमें वोटर लिस्ट व ऑनलाइन माध्यम से भारी संख्या में सदस्य बना दिए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में सदस्य नहीं होते हैं और विभीषण का कार्य करते हैं.

Umesh Negi in Kinnaur
किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी

By

Published : Jun 7, 2022, 3:21 PM IST

किन्नौर: देश में कांग्रेस पार्टी के पिछड़ने का एक कारण फर्जी सदस्यता भी है जिसमें वोटर लिस्ट व ऑनलाइन माध्यम से भारी संख्या में सदस्य बना दिए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में सदस्य नहीं होते हैं और विभीषण का कार्य करते हैं. यह बात किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा कांग्रेस कि जो सदस्यता हुई है उसमें भी बहुत बड़ी धांधली हुई है और किन्नौर से ही उसमें 27 हजार सदस्य बनाए गए थे, जबकि प्रतिभा सिंह को लोकसभा चुनावों में कुल 16 हजार वोट मिले थे.

उमेश नेगी ने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा सांसद (Umesh Negi PC in Kinnaur) व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किन्नौर दौरे पर आई थी और उनका किन्नौर में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और दौरे के दौरान कांग्रेस कमेटी द्वारा बचत भवन रिकांगपिओ में आम सभा भी आयोजित की गई थी. उसमें संगठन में फर्जी सदस्यता पर रोक, संगठनात्मक चुनाव समय पर करने की मांग की, ताकि पैराशूटी नेताओं का आना बिल्कुल बंद हो.

उन्होंने कहा कि आम सभा में दूरगामी नेतृत्व क्षमता वाले (Kinnaur Congress Committee) उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को टिकट देने की मांग हाईकमान से की गई. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही नौतोड़ व एफआरए को पूर्ण रूप से प्रत्येक व्यक्ति को देने की कोशिश ही नहीं करेंगे, बल्कि मालिकाना हक उनको दिया जाएगा. वहीं, हाई कमान के फैसले को भी चुनौती देते हुए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को फर्जी अध्यक्ष तक करार दिया और निगम भंडारी व यूथ कांग्रेस की टीम को विभीषण का कार्य करने वाली टीम कही व भाजपा के इशारों पर कार्य करने वाले कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details