कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विकास के कार्य बिल्कुल ठप पड़े हुए हैं तो वहीं, हिमाचल में अभी तक भाजपा सरकार पुराने कार्यों का ही श्रेय ले रही है. मंडी लोकसभा के उपचुनाव में केंद्र सरकार को अपने कामों का हिसाब भी जनता को देना होगा.
कुल्लू पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त इस दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे तो वहीं, उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर भी प्रदेश व केंद्र सरकार को घेरा.
उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की भी राय ली जा रही है
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने कहा कि इन दिनों वे मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की जा रही है. वहीं, आने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की भी राय ली जा रही है. संगठन की ओर से जो भी निर्देश मिलेंगे उन्हें निर्देशों के अनुसार इन चुनावों को लड़ा जाएगा.