कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद 25 दिसंबर से लेकर अब तक सैलानियों का प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आना जारी है और प्रदेश सरकार के द्वारा भी सभी सैलानियों का सम्मान अतिथि देवो भव: की तर्ज पर किया जा रहा है. इसके अलावा आपदा के बाद प्रदेश में विकास कार्यों ने अब गति पकड़ ली है और सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जा रहा है.
कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार काफी मंदा हो गया था, लेकिन सरकार के द्वारा इस बारे विशेष प्रयास किए गए और बाहरी राज्यों में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन का भी व्यापक प्रचार किया गया. जिसका नतीजा यह रहा कि 25 दिसंबर से लेकर नए साल के जश्न के लिए लाखों सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया और यहां का पर्यटन कारोबार एक बार फिर से चमक गया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद अब विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है और जिला कुल्लू में भी कई विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए गए हैं. गौर रहे कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दो दिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे हैं और वह मंगलवार को मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल का भी शुभारंभ करेंगे.