हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भाजपा तैयार: नड्डा

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे पर आने की खबर मिलते ही यहां मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से पहुंचे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बैठक में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती की घुट्टी पिलाई. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं

BJP National President JP Nadda, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
फोटो.

By

Published : Jul 5, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 5:48 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में 2 विधानसभा व एक मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, राजनीतिक दल भी अपने अपने स्तर पर संगठन की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं, ताकि इन उपचुनावों में सत्ता पर कब्जा जमाया जा सके.

मंडी संसदीय क्षेत्र की अगर बात करें तो भाजपा यहां पर कुछ में से काफी सक्रिय हो गई है. बीते दिनों जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना कुल्लू जिला का प्रवास किया था तो वहीं केंद्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी कुल्लू दौरे पर पहुंचे हैं.

भाजपा संगठन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है

इसके अलावा जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर भी मंडी संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में मंडी संसदीय सीट पर कोई चूक ना हो इसके लिए भाजपा संगठन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

वीडियो.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे पर आने की खबर मिलते ही यहां मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से पहुंचे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बैठक में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती की घुट्टी पिलाई.

भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार

इससे साफ पता चलता है कि अब आने वाले दिनों में भाजपा मंडी संसदीय चुनावों के लिए अपनी की तैयारी करने में जुटी हुई है. पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार है और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के अलावा बाकी बचे दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव पर भी जनता भाजपा को ही अपना समर्थन देगी.

कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक में जहां संगठन मंत्री पवन राणा ने भाजपा को कैसे मजबूत किया जाए इस बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. वहीं, उन्होंने खुद भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

जेपी नड्डा का कहना है कि इस बैठक में उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी नीतियों के बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जन जन तक इस बात को पहुंचाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग भाजपा की इन नीतियों का फायदा ले सके. वहीं, बूथ स्तर पर भी अधिक से अधिक लोगों को भाजपा संगठन के साथ जोड़े जाने के लिए भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोर्ट में छात्र की दायर याचिका से टला 10वीं का परिणाम, सुनवाई के बाद ही आएगा रिजल्ट

Last Updated : Jul 5, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details