कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभागाध्यक्ष रूप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रांत कार्यकारिणी बैठक 1-2 फरवरी 2020 को हमीरपुर में संपन्न हुई.
प्रान्त की इस बैठक में प्रांत भर के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुनील ठाकुर जी व प्रान्त मंत्री राहुल राणा व प्रांत संगठन मन्त्री कौल नेगी ने की. बैठक में विद्यार्थी परिषद के पूर्व मे हुए कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की गई. वहीं, आगामी कार्यक्रमों की योजना एवं रूपरेखा तैयार की गई.
इस बैठक में रचनात्मक एवं आदोलनात्मक कार्यों की समीक्षा भी की गई. रूप सिंह ने बताया कि प्रदेश के वर्तमान परिदृश्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रस्ताव भी पारित किया गया.
इस प्रस्ताव में स्कूलों में आधारभूत ढांचा, उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की कमी जैसे कई विषयों को इस प्रस्ताव में शामिल किया गया. वहीं, प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत के कारण दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणामों को तुरंत घोषित करने, छात्र संघ चुनाव बहाल करने, केंद्रीय विश्विद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने बारे चर्चा की गई है.