कुल्लूःकलम के सिपाहियों की स्मृति में कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित की गई प्रेस क्लब ट्राॅफी पर हलाण ईलेवन की टीम ने हिमालयन टाईगर को पराजित कर कब्जा कर लिया. एसडीएम डाॅ. अमित गुलेरिया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने विजेताओं को ट्राॅफी व पुरस्कार वितरित किए.
जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग
23 दिनों तक चले मुकाबलों में जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अमित गुलेरिया ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि प्रेस क्लब के सदस्य व्यस्तताओं के बावजूद इस प्रकार के बड़े आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है. इसके अलावा, खेलों से आपसी सौहार्द और प्रेमभाव भी बढ़ता है.
प्रेस क्लब ट्रॉफी का समापन
ढालपुर मैदान में आयोजित प्रेस क्लब ट्रॉफी का शुक्रवार को समापन हुआ. एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए. जबकि नगर परिषद के ईओ बीआर नेगी विशेष अतिथी के रूप में मौजूद रहे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर व भुट्टीको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर गेस्ट आफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट