हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए कुल्लू प्रशासन की तैयारियां पूरी, पशुपालन विभाग ने की ये अपील - पशुपालन विभाग कुल्लू

पशुपालन विभाग जिला कुल्लू ने बर्ड फ्लू की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. जिला में प्रत्येक खंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम एवं प्रत्येक पशु चिकित्सालय स्तर पर क्विक रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं जो अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर थे उनके अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

bird flu in kullu, कुल्लू में बर्ड फ्लू
फोटो.

By

Published : Jan 13, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 5:14 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पौंग झील में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए पशुपालन विभाग जिला कुल्लू ने बर्ड फ्लू की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. जिला में प्रत्येक खंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम एवं प्रत्येक पशु चिकित्सालय स्तर पर क्विक रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है.

पशुपालन विभाग कुल्लू के उपनिदेशक डॉ. संजीव नड्डा ने बताया कि कुल्लू जिला के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं जो अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर थे उनके अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पशु चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में नदी किनारों, झीलों के आसपास, चिकन की दुकानों और मुर्गी पालकों के घर-द्वार पर जाकर निरीक्षण व जांच कर रहे हैं, ताकि बर्ड फ्लू सम्बन्धी लक्षणों का समय रहते पता लगाया जा सके एवं उसके निवारण हेतू उचित कदम उठाए जा सके.

इसके अतिरिक्त गठित टीमें बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही है एवं आवश्यक जानकारी दे रही हैं. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग ने उपमण्डल कुल्लू के तहत आने वाली विभिन्न चिकन शॉप व मुर्गी पालकों के घर-द्वार से मुर्गियों के साठ सैम्पल लिए हैं जिन्हें जांच हेतू क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला जालंधर भेजा गया है.

'मुर्गियों को खुले में न छोड़ें'

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग, वन विभाग एवं वन्य जीव प्राणी विभाग के साथ मिलकर पक्षियों की स्थिति पर प्रतिदिन निगरानी कर रहा है. पशुपालन विभाग कुल्लू ने लोगों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र में पक्षियों व मुर्गियों के बहुत संख्या में बीमार या मृत पाए जाने पर तुरंत पशुपालन विभाग को तुरंत कार्यालय दूरभाष संख्या-01902-22553 पर सूचित करें. स्थानीय मुर्गी पालकों से अपील है कि वे बर्ड फ्लू से बचाव हेतू मुर्गियों को खुले में न छोड़ें, ताकि वे प्रवासी या जंगली पक्षियों और खासकर उनके मल के सम्पर्क में न आ पाएं.

'कीटाणुनाशक घोल या चूने का छिड़काव करें'

फार्म व बाड़े को निरंतर साफ करें व कीटाणुनाशक घोल या चूने का छिड़काव करें. फार्म व बाड़े में जाने के लिए अलग जूते व कपड़ों का प्रयोग करें. फार्म व बाड़े में चूहों व नेवलों का प्रवेश न हो. बाड़े के प्रवेश द्वार पर कीटाणुनाशक घोल या चूने का इस्तेमाल करें.

फार्म या बाड़े के आस-पास पेड़ की टहनियों व झाड़ियों को काट दें ताकि प्रवासी या जंगली पक्षी वहां पर न बैठें. पक्षियों/मुर्गियों द्वारा दाना छोड़ देना, अचानक मृत्यु होना, सिर आंखों कलगी व पांवों मे सूजन आना, कलगी के रंग में बदलाव आना, नाक बहना, खांसना-छींकना व दस्त लगने जैसे लक्षण आने पर तुरंत नज़दीकी पशु चिकित्सालय में सूचित करें.

जिला कुल्लू में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग कुल्लू कई वर्षों से नियमित रूप से मुर्गियों के सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजता रहा है और अभी तक जिला कुल्लू में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. मनुष्यों के बर्ड फ्लू के विषाणु से संक्रमित होने की दर बहुत कम है. चिकन व अंडों को अच्छी तरह से उबालने व पकाने पर बर्ड फ्लू का विषाणु नष्ट हो जाता है, इसलिए आम जनमानस को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details