कुल्लू:उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में इन दिनों युवाओं को योग की शिक्षा दी जा रही है. तीर्थन घाटी घूमने आए पर्यटक भी योग सीख रहे हैं. वहीं, अन्य पंचायतों में भी योग की अलख जगाने के लिए टास्क फोर्स ग्रामीणों को लगातार जागरूक कर रही है.
21 जून को विश्व योगा दिवस का आयोजन
आधुनिकता के इस दौर में लोग अपने आप को फिट रखने के लिए कई प्रकार के शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं. कुछ वर्षों से योगाभ्यास की तरफ भी लोगों का काफी रुझान देखने को मिल रहा है. पिछले तीन वर्षों से तीर्थन घाटी के युवाओं ने भी योगा में अपनी अच्छी दिलचस्पी दिखाई है. हर वर्ष की भांति इस साल भी 21 जून को विश्व योगा दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
अभ्यास सत्र में पर्यटक भी शामिल
ट्रेनर गोविन्द ठाकुर ने बताया कि गत सप्ताह से ही तीर्थन घाटी के नागनी खेल मैदान में योगा का अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है. जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा यहां पर घूमने आए हुए पर्यटक भी हिस्सा ले रहे हैं.
कोरोना नियमों के तहत हो रहा आयोजन