कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बारहवीं के परीक्षा में बहुत से छात्र व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. जिला कुल्लू के रहने वाले प्रकाश कुमार ने 12वीं की कक्षा में ओवरऑल टॉप किया है. प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.
जिला कुल्लू के ढालपुर में स्थित कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं, इस उपलब्धि पर प्रकाश कुमार के गुरुजन व अभिभावक फूले नहीं समा रहे हैं. प्रकाश मूल रूप से लाहौल स्पीति के लौट गांव से संबंध रखते हैं. उनके पिता कुल्लू में ऑटो चालक है.
बारहवीं में टॉप करने वाले प्रकाश का एक बड़ा भाई भी है, जो कॉलेज में पढ़ता है. 12वीं की परीक्षा में प्रकाश कुमार ने 497 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. प्रकाश कुल्लू के देवधार क्षेत्र में रहते हैं. टॉपर प्रकाश ने कहा कि उसके माता-पिता ने बड़ी मेहनत कर उसकी पढ़ाई करवाई है. परिवार के सदस्य भी आज प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसके पिता ऑटो चलाते हैं. प्रकाश ने बताया कि वह परीक्षा के दिनों में भी दिन-रात पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हालांकि उन्हें टॉप करने का भरोसा नहीं था, लेकिन मेरिट में आने की उम्मीद जरूर थी.