आनी:हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका से आम जनता डरने लगी है. जानकारी के अनुसार आनी ब्लॉक के चिमनी गांव मे दर्जनों पक्षी मृत मिले हैं. इसके अलावा आनी के पुराने बस अड्डे पर मरे हुए कबूतर मिले हैं जबकि क्यार कालोनी में कौवे घायल एवं मृत अवस्था में मिले हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ दिनों से आनी में विभिन्न स्थलों पर कबूतरों के मरने का क्रम जारी है. एक स्थानीय ने बताया कि चिमनी गांव में भी दर्जनों पक्षी मृत पाए गए हैं. आनी ब्लॉक के दलाश, निथर और आनी सहित विभिन्न स्थानों से पक्षियों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. गांव के लोगों के मुताबिक मरने वाले पक्षियों में अधिकतर कबूतर, कौवे, पालड़ी, लंबी पूछ बाला रंगीन तोता, सहित 6 प्रजाति के पक्षी शामिल हैं.
स्थानीय लोग कर रहें जांच की मांग
समाजिक संस्थाए और स्थानीय लोग पशु पालन विभाग और सरकार से इन मरे हुए पक्षियों के मरने की तुरंत जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. हैरानी की बात है कि एक सप्ताह में हर दिन दर्जनों पक्षी मर रहे हैं. परंतु किसी ने भी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.