कुल्लू: कोरोना के दौर में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों और कई गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन सुविधा नहीं है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक संगठनों के सहयोग से मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे छात्रों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. इस प्रयास से जो गरीब परिवार के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. शिक्षा उपनिदेशक की इस पहल का शिक्षक संगठनों ने भी स्वागत किया है.
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों ने भी इस मुहिम में अपना साथ देने का फैसला लिया है. इस पहल को साकार रूप देने के लिए शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा भी की है. इसमें उन्हें अध्यापकों का सकारात्मक रुझान भी मिला है.