कुल्लू: पॉलीथिन-प्लास्टिक के कचरे को खत्म करने के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल्लू जिला में भी 12 से 20 अप्रैल तक पाॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए डीसी यूनुस ने बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीसी ने यूनुस बताया कि अभियान के दौरान जिला के घनी आबादी वाले क्षेत्र विशेषकर चारों नगर निकाय क्षेत्र जैसे कुल्लू, मनाली, भुंतर, बंजार और इनके साथ लगी ग्राम पंचायतों से पॉलीथिन-प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करके उसकी छंटाई की जाएगी. कचरे की छंटनी के बाद ये लोक निर्माण विभाग को दिया जाएगा, जिसका प्रयोग सड़कों की टारिंग के लिए किया जाएगा.