हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में PM केयर फंड धनराशि को लेकर सियासत तेज, पूर्व विधायक ने सुंदर सिंह ठाकुर को दी चुनौती - Former MLA Maheshwar Singh

तेगुबहड़ पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से धनराशि को दिए जाने का मामला सोशल मीडिया में अभी काफी वायरल हुआ था, जिस पर विधायक ने भाजपा नेताओं पर जनता के पैसों के तीन हिस्से करने का भी आरोप लगाया था. अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

PM care fund funding in Kullu
PM केयर फंड धनराशि को लेकर गरमाई राजनीति

By

Published : May 15, 2020, 1:42 PM IST

कुल्लू: भाजपा मंडल की ओर से पीएम केयर फंड के लिए एकत्रित की जा रही धनराशि के 3 शेयर करने के बयान पर अब राजनीति गरमा गई है. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सदर विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर को आमने-सामने बैठकर बहस करने की चुनौती दी है.

वहीं, उन्होंने इस मामले में सदर विधायक पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. बीते दिनों कुल्लू भाजपा मंडल पर जनता की ओर से पीएम केयर फंड में दिए जाने वाले पैसों को लेकर सदर विधायक कुल्लू ने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने इसके 3 हिस्से किए हैं जो गलत है.

वहीं, कुछ लोगों के पैसों को भी पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पर इसे अपनी मर्जी से बांटा जा रहा है. इस पर कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. महेश्वर सिंह का कहना है कि जिस राशि को लेकर विधायक ने हल्ला मचाया था उस राशि का उनके पास पूरा हिसाब है और इस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में ही भेजा गया है.

वीडियो.

सदर विधायक हड़बड़ाहट में गलत बयान बाजी देते हैं जबकि उन्हें अपने कामों का हिसाब जनता को देना चाहिए. महेश्वर सिंह ने कहा कि सदर विधायक ने जो 10 लाख रुपये के सेनिटाइजर जनता को बांटे हैं. उन्हें जनता को उसका हिसाब देना चाहिए और सरकार का धन्यवाद करना चाहिए जो धनराशि वो विधायकों को दे रही है.

महेश्वर सिंह का कहना है कि अगर सदर विधायक को किसी बात पर आपत्ति है, तो वह आमने-सामने बैठकर इस मुद्दे पर बहस कर सकते हैं और वह अपने द्वारा खरीदे गए कुर्सी टेबल जो महिला मंडलों को बांटे गए थे उसका हिसाब जनता के समक्ष पेश करें.

गौर रहे कि तेगुबहड़ पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से धनराशि को दिए जाने का मामला सोशल मीडिया में अभी काफी वायरल हुआ था, जिस पर विधायक ने भाजपा नेताओं पर जनता के पैसों के तीन हिस्से करने का भी आरोप लगाया था. अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details