कुल्लू:जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Assembly Constituency) में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. यहां कांग्रेस धरातल पर एकजुट नजर आ रही है और भाजपा की नींद बागी उम्मीदवार एडवोकेट महेंद्र सिंह ठाकुर ने उड़ा दी है. महेंद्र सिंह ठाकुर पेशे से अधिवक्ता हैं और फोरलेन संघर्ष समिति मनाली के अध्यक्ष भी हैं. उन्हें इस चुनाव में फोरलेन प्रभावित व विस्थापितों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और मनाली में फोरलेन का मुद्दा सिर चढ़कर बोल रहा है. (BJP Candidate from Manali seat).
2017 के चुनाव में भाजपा ने फोरलेन के मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करते हुए चार गुणा मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन सरकार के पांच वर्ष बीत गए और फोरलेन संघर्ष समिति के लोग सड़कों पर ही संघर्ष करते नजर आए. भाजपा सरकार अभी तक फोरलेन प्रभावितों व विस्थापितों की समस्याओं का हल नहीं निकाल पाई है. इसलिए मनाली विधानसभा क्षेत्र में यह मुद्दा सबसे ज्यादा उछला है.
उधर मनाली में इस बार कांग्रेस एकजुट होती नजर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड के साथ दवेंद्र नेगी कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. वहीं, विद्या नेगी व अन्य पुराने कांग्रेसी भी धरातल पर दिखाई देने लगे हैं. यही नहीं धर्मवीर धामी के सुपुत्र रोहित वत्स धामी का साथ चलना काफी फायदेमंद बताया जा रहा है. क्योंकि इन दो परिवारों की राजनीतिक दुश्मनी के कारण कांग्रेस को आजतक काफी नुकसान झेलना पड़ा है. (Congress Candidate from Manali seat).
लेकिन इस बार कांग्रेस में यह चमत्कार ही नजर आ रहा है कि दोनों परिवार एकजुट हो गए हैं. जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को माना जा रहा है. वहीं, मनाली में महेश्वर सिंह के समर्थकों की नाराजगी का भी भाजपा को नुकसान हो सकता है. क्योंकि कुल्लू में भाजपा ने महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है. बहरहाल अब देखना यह है कि मनाली में भाजपा किस तरह डैमेज कंट्रोल करती है. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें:30 अक्टूबर को भाजपा के 30 नेता 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार