कुल्लू: जिला कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान बिना वजह से सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर रही है. वहीं बाज ना आने वाले युवकों की पिटाई के मामले भी सामने आ रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में भी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को सबक सिखाने के लिए मुर्गा बना दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक काफी देर से उक्त क्षेत्र में घूम रहे थे. पुलिस ने जब दोनों युवकों से बेकार में घूमने का कारण जानना चाहा तो वह कोई भी कारण नहीं बता सके. जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई. यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से भी खूब वायरल हो रहा है.