कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. सोलंग नाला और पलचान की ओर जाने वाले सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. बर्फबारी के चलते मनाली पुलिस ने नेहरू कुंड के पास नाका लगाकर सभी वाहनों को रोक दिया. पुलिस टीम ने बर्फबारी के बीच सोलंग नाला में जाम में फंसे वाहनों को निकाला. इस दौरान पर्यटकों को और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बर्फबारी के चलते नेहरू कुण्ड पर रोकी गई पर्यटकों की गाड़ियां, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी
मनाली में बर्फबारी के बाद नेहरू कुण्ड में पुलिस ने रोकी पर्यटकों की गाड़ियां. पुलिस प्रशासन ने बर्फबारी के बाद पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.
police stop tourist vehicles
नेहरू कुंड में नाके पर तैनात एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि मनाली में शनिवार सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी गाड़ियों को नेहरूकुंड में रोक दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.