कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के हामटा पास में सोमवार शाम के समय नाले में गिरी युवती का शव मनाली पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है. मनाली अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
युवती के दल में शामिल अन्य युवकों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर यह हादसा किन कारणों के चलते पेश आया है. बताया जा रहा है कि युवती एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. गौर रहे कि सोमवार शाम के समय यह दल हामटा पास से जालौरा जलप्रपात की ओर ट्रैकिंग कर रहा था. जब वह वापस आ रहे थे तो दल में शामिल आस्था कटोच अचानक पानी में गिर गई और बह गई.