मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगाातार जारी है. मनाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने वॉल्वो बस स्टैंड पर एक महिला से 286 ग्राम चरस बरामद की है.
मनाली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस के साथ महिला गिरफ्तार - नशे के खिलाफ
मनाली में पुलिस ने एक महीला से 286 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ अपना अभियान लगातार जारी रखा हुई है और इस अभियान के तहत अब तक जिला पुलिस को कई सफलताएं हाथ लग रही है. वहीं, एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि महिला मनाली की स्थानिय निवासी है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. एसपी का कहना है कि उनका नशे के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जिले से नशे को पूरी तरह से खत्म नही कर दिया जाता.
ये भी पढ़ेंबाल स्कूल में रसायनिक विज्ञान की कार्यशाला का आयोजन, उपयोग व सावधानियों पर चर्चा