कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने जिला मुख्यालय के बनोंतर में हरियाणा के दो युवकों से पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
5 ग्राम चिट्टे के साथ कुल्लू में 2 युवक गिरफ्तार, कर्फ्यू के दौरान धरे गए आरोपी - drugs smuggling latest news
कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को पांच ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. युवकों को रविवार रात को कर्फ्यू के दौरान धरा गया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक एनएच-3 पर बनोंतर में पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान भुंतर की तरफ से दो युवक पैदल कुल्लू की तरफ आ रहे थे. दोनों युवकों से रात को कर्फ्यू के दौरान घूमने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनसे पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान अरविंद उम्र 25 साल, जिला झज्जर हरियाणा और रमन उम्र 22 साल निवासी वादली जिला झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.