कुल्लू: जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है. पुलिस ने चरस तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की 20 लाख 50 हजार की संपत्ति जब्त कर ली है. पिछले साल 27 दिसंबर को थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला निवासी न्यूली, कुल्लू के किराए के कमरे में रेड डाली थी. इस दौरान पुलिस को मौके से एक सूटकेस में से 425 ग्राम चरस बरामद हुई थी.
बता दें कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे चरस की रेगुलर सप्लाई ईश्वर पुत्र दौलतराम गांव लारन, बबेली तहसील और जिला कुल्लू द्वारा की जाती थी. इसके बाद ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया. महिला के अनुसार पहले वह शराब बेचने का काम करती थी. इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा भी था और जुर्माना लगाया था.