कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तो वहीं अफीम की खेती को भी पुलिस नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रही है. कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में पुलिस ने दो मामलों में अफीम के 47 हजार 407 पौधे नष्ट किए हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने 854 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
अफीम की खेती के मामले में पुलिस थाना बंजार के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा पेचकना में चार बिस्वा खेत में लगे लगभग 5 हजार अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया गया तथा अभियोग दर्ज किया गया है. जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह खेती मीर सिंह, निवासी गांव पेचकना, थाना बंजार की पाई गई. जिस पर अब पुलिस के द्वारा कारवाई की जा रही है. वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाना सैंज के अन्तर्गत आया. जहां पुलिस टीम ने वीठू कण्डा (रोहड़ी) में लगभग चार बीघा जमीन में की गई अवैध अफीम की खेती में लगे लगभग 42 हजार 407 अफीम के पौधों को नष्ट किया. वहीं, इस मामले में आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है.