हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई, 7500 अफीम के पौधे किए नष्ट - पुलिस की कार्रवाई

कुल्लू में पुलिस लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई अमल में ला रही है. पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी में भी 7500 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं. वहीं, अफीम की खेती करने वाले आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है.

poppy plant fields in kullu
कुल्लू पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती

By

Published : Jun 3, 2020, 5:21 PM IST

कुल्लू:कोरोना संकट के बीच पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. जिला की मणिकर्ण घाटी के कुटला गांव में नशा तस्करों ने जंगल के साथ लगती भूमि पर अफीम के पौधे लगाए हुए थे. पुलिस को इस बारे जब सूचना मिली तो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस की टीम ने नशा के काले कारोबार पर शिकंजा कसते हुए करीब 7500 अफीम के पौधे नष्ट किए. मौके से पुलिस ने अफीम के पौधे के सैंपल लिए और पूरी खेती को नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में सूचना भी दी.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुटला गांव में अफीम के पौधों को नष्ट किया है. एसपी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह भूमि की डिमार्केशन करें ताकि भूमि के मालिक का पता लग सके. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर जिला में नशा के काले कारोबार को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस ने लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है.

गौर रहे कि इससे पहले भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट किए थे. वहीं, अफीम की खेती से जुड़े 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

पढ़ें:साहब! 2 सवारियों के साथ तेल खर्च ही होगा पूरा, हम कमायेंगे क्या और खाएंगे क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details