हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में ITMS स्थापित, ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने पर 136 वाहन चालकों को चालान - कुल्लू में यातायात नियमों की अनदेखी

कुल्लू के बाद मनाली में हिमाचल का दूसराइंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है. ITMS के माध्यम से ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने पर 136 वाहन चालकों को चालान काटे गए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है.

Police cut challan
मनाली में 136 वाहन चालकों को चालान.

By

Published : Feb 4, 2021, 10:21 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश का पहला आईटीएमएस कुल्लू में स्थापित करने के बाद राज्य का दूसरा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम मनाली में लगाया गया है, जिससे यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए मनाली शहर के अंदर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 136 वाहन चालकों के ट्रैफिक चालान नंबर प्लेट पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरों द्वारा किए गए हैं. इनमें बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान शामिल हैं.

कुल्लू में यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है. आईटीएमएस सिस्टम मनाली में रैश ड्राइविंग, बाइक स्टंट, विदआउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, यूजिंग मोबाइल, ओवरस्पीडिंग इत्यादि को कैमरों से डिटेक्ट करके चालान कर रहा है.

मनाली में हाथ छोड़कर बाइक चलाने पर चालक को चालान.

40 से अधिक स्पीड वॉयलेशन कैमरे में रिकॉर्ड

चालान का भुगतान ट्रैफिक कंट्रोल रूम मनाली रामबाग या पुलिस थाना मनाली में सात दिन के अंदर किया जा सकता है, उसके बाद चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा. कुल्लू पुलिस ने सभी चालकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर कैमरों से चालान होने से बचें. वॉयलेटर्स कैमरों द्वारा दिन-रात कभी भी पकड़े जा सकते हैं. मनाली शहर में एमसी एरिया में 40 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी की स्पीड होने पर वॉयलेशन कैमरे द्वारा रिकॉर्ड होता है.

मनाली में यातायात नियम की अनदेखी करने पर चालक को चालान.

आईटीएमएस के माध्यम से वाहन चालकों पर नजर

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों की कुछ फोटो कैमरे में आ गई है. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जिनमें कई चालक हेलमेट तो दूर और दोनों हाथ छोड़कर स्टंट दिखाकर बाइक चला रहे हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मनाली में भी अब आईटीएमएस के जरिए वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी.

मनाली में यातायात नियम की अनदेखी करने पर वाहन चालक को चालान.

ये भी पढ़ें:सोलंगनाला व लाहौल में ताजा बर्फबारी, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details