हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के युवक से पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद - शस्त्र अधिनियम

कुल्लू में पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले युवक से अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में अपराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Police caught illegal weapon in kullu
दिल्ली के युवक से पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार

By

Published : Dec 11, 2019, 3:36 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बजौरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने बस की तलाशी के दौरान एक दिल्ली निवासी युवक से पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बजौरा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वहां से गुजर रही एक बस को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान पुलिस को बस में सवार एक व्यक्ति की गति‍विधि संदिग्‍ध लगी. जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली, संदिग्‍ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी से बिना लाइसेंस की अवैध पिस्‍तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव भारद्वाज दिल्ली का रहने वाला है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम में अपराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग में बर्फीले तूफान ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, वाहनों के थमे पहिए

एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस छानबीन में जुटी है कि व्‍यक्ति पिस्तौल और जिंदा कारतूस क्यों लेकर आया था और उसका क्‍या मकसद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details