कुल्लू: पुलिस ने एक व्यक्ति को 49.28 किलोग्राम भुक्की की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बजौरा के समीप रुआड़ू में पुलिस की टीम ने नाका लगाया हुआ था. नाकाबंदी के दौरान तड़के करीब 4 बजे एक जीप को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान जीप में कुछ थैले पाए गए. उन थैलों के के बारे में जब जीप चालक से पूछा गया तो वह घबरा गया. थैलों को खोलने पर उनमें 49.28 किलोग्राम भुक्की पाई गई. पुलिस ने उसी समय आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया. आरोपी की पहचान भाग चंद निवासी पनेऊगी कुल्लू के रूप में हुई है.
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी भुक्की की खेप कहां से ला रहा था और इसे कहां ले जा रहा था. इस संदर्भ में आरोपी से पूछताछ चल रही है. इन दिनों दशहरा उत्सव को लेकर पुलिस ने नाकाबंदी व गश्त बढ़ा दी है. ऐसे में कई नशा तस्कर नशे की खेप के साथ भी पकड़े जा रहे हैं.