हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाशिंग में पुलिस ने जलाई 50 KG चरस व हेरोइन की खेप, अदालत से मिली मंजूरी के बाद की कार्रवाई - मनाली

नशे को रोकने के लिए पुलिस ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि वो नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसने में पुलिस का सहयोग करें.

बाशिंग में पुलिस ने जलाई चरस व हेरोइन की खेप

By

Published : Apr 9, 2019, 5:15 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बाशिंग पुलिस लाइन में पुलिस ने तस्करों से पकड़ी हुई चरस व हेरोइन की बड़ी खेप को जलाकर नष्ट किया. इस दौरान एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

पुलिस ने 50 किलोग्राम चरस और 39 ग्राम हेरोइन की खेप को आग के हवाले किया. उक्त चरस की यह खेप 30 मामलों में पकड़ी गई थी. जबकि हेरोइन की खेप की बरामदगी तीन मामलों में हुई थी. अदालत में इन सब मामलों की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई.

पढ़ेंः 'गांव में सड़क नहीं है नेता वोट मांगने न आएं', कांगड़ा के इस गांव के लोग लोकसभा चुनाव में नहीं डालेंगे वोट

गौर रहे कि बीते माह भी पुलिस विभाग ने बाशिंग में नशे की खेप को जलाकर नष्ट किया था. वहीं, पुलिस ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसने में पुलिस का सहयोग करें.

बाशिंग में पुलिस ने जलाई चरस व हेरोइन की खेप.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अदालत से इन मामलों के जाने के बाद चरस की खेप को नष्ट किया गया है. वहीं आम जनता से भी आग्रह है कि जो भी व्यक्ति नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है तो इस बारे में पुलिस को जरूर सूचित करें.

ये भी पढ़ेंः विक्रमादित्य ने मंत्री अनिल शर्मा को दी सलाह, बोले- धर्मसंकट से निकलना है तो करें भगवद् गीता का पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details