कुल्लू: जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने 986 ग्राम चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए महिला से पूछताछ में जुटी है.
मनाली में 986 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस
पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने 986 ग्राम चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए महिला से पूछताछ में जुटी है.
मनाली में 986 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस ने शीशामाटी ढालपुर की महिला को 986 ग्राम चरस के साथ गिरफतार किया है. एसपी कुल्लू गौरब सिंह ने बताया कि महिला मनाली के छियाल में रह रही थी. जहां से पुलिस ने उसे चरस सहित गिरफतार किया है. उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नाराज हुए देवता नाग धुम्बल! रथ मैदान में दिया छिद्रा करवाने का आदेश