हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: पार्वती परियोजना में करोड़ों के स्टेटबार चोरी मामला, पुलिस ने की पांचवी गिरफ्तारी - पार्वती परियोजना कुल्लू चोरी मामला

पार्वती परियोजना में चल रही पुलिस जांच के मामले में अब पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले एनएचपीसी के तीन और बीएचईएल का एक अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है.

NHPC kullu
NHPC kullu

By

Published : Mar 6, 2021, 10:10 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती परियोजना में चल रही पुलिस जांच के मामले में अब पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस ने आरोपी को स्टेट बार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र गरदयाल सिंह निवासी चमकौर साहिब जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है.

हालांकि अभी कई अन्य अधिकारियों के गिरफ्तार होने की भी संभावना है, लेकिन अभी तक की जांच में पुलिस ने पांच अधिकारियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अभी इस मामले में एक अधिकारी और एक कर्मचारी जमानत पर है.

चार आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

जमानत याचिका खारिज होने पर इनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है. एनएचपीसी (राष्ट्रीय जल विद्युत निगम) की ओर से जिला कुल्लू के सैंज बिहाली में स्थित हुए 1.23 करोड़ रुपये के 58 स्टेटर बार उपकरण घोटाले में चार अधिकारियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था. इसमें एक भेल कंपनी का अधिकारी भी था. अब चारों को बेल बाउंड पर जमानत दे दी गई, जबकि इनके ब्यान के आधार पर पुलिस ने पांचवा कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों ने करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि स्टेटर बार एक नामी कंपनी बीएचईएल (भारत हेवीइलेक्ट्रिक्स लिमिटेड) से आने थे. यह किमती स्टेटर बार यहां पर पहुंचे ही नहीं थे. इस पर शातिरों ने कई हथकंड़े अपनाए और फर्जी बिल भी तैयार किए. इतना ही नहीं अधिकारियों ने बचने के लिए चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी.

उधर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि एनएचपीसी के घोटाले मामले में पांचवे व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही हैं.

पढ़ें:पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस

पढ़ें:कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details