कुल्लू: जिला के भुंतर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में कुल्लू पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पीड़ित ने थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
मामले को लेकर कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी पांगी जिला चंबा ने थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा. जिसपर उसने कर विक्रेता से ऑनलाइन चैट की तो विक्रेता ने उसे फोन पर कार की आरसी और फोटो व्हाट्सएप करके 10 लाख में डील फाइनल की.
गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप चैट में कहा कि वह गाड़ी आर्मी पोस्टल सर्विस से कुल्लू भेजेगा. जिसके लिए 5120 रूपये पोस्टल चार्जेस देने को कहा और बताया कि यह पैसा उसे रिफंड हो जाएगा. पीड़ित ने आरोपी को धनराशि फोन के माध्यम से ट्रांसफर कर दी.