कुल्लू: जिला कुल्लू के पुलिस थाना मनाली के तहत गश्त करते होमगार्ड जवान पर गोली मारने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है. गोलीकांड के मुख्य आरोपित शुभम को उसके दोस्तों ने ही मनाली के अलेउ में होटल में छिपाकर रखा था.
पुलिस ने शुभम के साथ उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार देर रात को होमगार्ड के जवान पर गोली चलाने के बाद 23 वर्षीय शुभम पनवर निवासी टनक कॉलोनी डाक संरक्षक पीएस विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड आयु मौके से फरार हो गया. उसे उसके दोस्त 26 वर्षीय विकास राणा निवासी ठारू बैजनाथ जिला कांगड़ा 26 वर्षीय प्रीत निवासी लालगोपाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने कमरे में छुपा कर रखा था.