हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

31 ग्राम हेरोइन के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही अदालत में पेशी की तैयारी - Police arrested a youth with heroin in kullu

कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एक व्यक्ति को 31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि युवक हेरोइन दिल्ली से लेकर आया था. पुलिस अब उससे पूछताछ कर सारा अपाराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

Police arrested a youth with heroin in kullu
31 ग्राम हेरोइन संग हरियाणा निवासी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 3:12 PM IST

कुल्लू: शुक्रवार को पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में एक युवक को 31 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति का नाम रामलाल है जो कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि दिल्ली से रामलाल हेरोइन लेकर यहां बेचने आया था.

पुलिस के मुताबिक जरी के पास नाका लगाकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को उक्त व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 31 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस लंबे समय से मणिकर्ण घाटी में नशे के कारोबार करने वालों पर नजर रखे हुए है. हेरोइन के साथ पकड़ा गया आरोपी रामपाल रोहतक हरियाणा का निवासी है जो बीते दिनों दिल्ली से कुल्लू आया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- नाके के दौरान संन्यासी बाबा की हुई तलाशी तो पुलिस के उड़े होश! करीब 9 लाख की नकदी बरामद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details