कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण जिला कुल्लू की सीमा में झूठी सूचना देकर प्रवेश करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, बंजार उपमंडल में भी लॉकडाउन के बीच बिना वजह घूमने पर 2 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को बजौरा चेकपोस्ट में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार को रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह कुल्लू जा रहे हैं. दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ भुंतर थाना में धारा 188, 269, 270 IPC, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.