हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल उद्घाटन पर बोले PM, कांग्रेस 'राज' में प्रोजेक्ट में देरी के कारण बढ़ा खर्च

पीएम ने कहा कि अटल जी ने साल 2002 में टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था और फिर कांग्रेस सरकार के आने पर इस काम को भूला दिया गया. उन्होंने कहा साल 2013-14 तक मात्र 1300 मीटर टनल बनी थी और इसी हिसाब से काम चलता रहता तो अभी 20 साल का और समय टनल का काम पूरा होने के लिए लग जाता.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Oct 3, 2020, 12:22 PM IST

मनाली: अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जहां पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को याद किया तो वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहकर संबोधित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह हिमाचल आते थे तो वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ मिलकर पूर्व पीएम अटल जी से बात करते थे. उन्होंने कहा कि वह टनल को लेकर अपने सुझाव पूर्व प्रधानमंत्री से साझा करते थे. पीएम ने कहा, ‘यही सुझाव न जाने कब उनका ध्येय बन गया’. पीएम ने कहा कि जिस हिसाब से कांग्रेस के कार्यकाल में इस सुरंग का काम चल रहा था. उस हिसाब से ये टनल मुश्किल से साल 2040 में जाकर पूरी होती.

पीएम ने कहा कि अटल जी ने साल 2002 में टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था और फिर कांग्रेस सरकार के आने पर इस काम को भूला दिया गया. उन्होंने कहा साल 2013-14 तक मात्र 1300 मीटर टनल बनी थी और इसी हिसाब से काम चलता रहता तो अभी 20 साल का और समय टनल का काम पूरा होने के लिए लग जाता. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद काम में तेजी आई और छह साल में 26 साल का काम पूरा कर लिया गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि टनल बनाने के लिए पहले 950 करोड़ रुपये की लागत रखी गई थी, लेकिर प्रोजेक्ट में देरी के कारण 3200 करोड़ रुपये टनल बनाने के लिए खर्च हो गए. वहीं, अगर और देरी होती तो आर्थिक नुकसान बढ़ना तय था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details