सिस्सू/मनाली: साउथ पोर्टल पर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर साउथ पोर्टल की ओर रवाना किया. बस में लाहौल के 14 बुजुर्ग यात्री सवार थे.
बस में सवार इन 14 लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र रहे टशी दावा के बेटे रामदेव कपूर भी शामिल रहे. इन सभी बुजुर्ग यात्रियों ने अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद पहली बस में बैठकर टनल के नॉर्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल की ओर सफर किया.
सभी 14 वरिष्ठ नागरिक पारंपरिक लाहुली वेशभूषा में समारोह में सम्मिलित हुए. इनमें वयोवृद्ध अभय चंद राणा भी शामिल रहे. अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे के साथी हैं, जिन्होंने अटल टनल के बनने में अहम भूमिका निभाई है.
इन तीन लोगों, अभय चंद राणा, टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल और छेरिंग दोरजे ने लाहौल के हिम वनवास को खत्म करने के लिए वर्ष 2000 से पहले कई बार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी से मुलाकात की थी. आज उन्ही की मेहनत का नतीजा है कि ये टनल लोकार्पण हो पाया.
टनल में सफर करने वाले 14 बस यात्री