कुल्लू: जिला की नथान ग्राम पंचायत के तहत आने वाले नशाला नाले पर नाबार्ड ने स्वीकृत नशाला वाटरशेड में पौधरोपण का कार्य शुरू किया, जिसमें मुख्य रूप से योजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग के सुरजीत सिंह, ऋषभ सिंह ठाकुर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड व वन विभाग नग्गर विशन चंद उपस्थित रहे.
इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि वाटरशेड कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में पौधरोपण भी प्रस्तावित था, जिसमें वन भूमि पर जंगली फलों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे आने वाले समय में जंगली जानवरों को भोजन जंगलों में ही मिलेगा.