हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा में सात करोड़ की कमाई के बाद भी मैदान बदहाल, स्थानीय लोगों ने किया रोष प्रकट - ढालपुर मैदान की हालत खस्ता

खिलाड़ियों को अभ्यास में आ रही बाधा को लेकर लोगों का प्रशासन व नगर परिषद के प्रति रोष है. दशहरा संपन्न हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन ढालपुर मैदान पर जहां गड्ढे पड़े हैं. वहीं मैदान की सुरक्षा के लिए रेलिंग भी नहीं लगाई गई है.

Kullu dhalpur ground
दशहरा में सात करोड़ की कमाई के बाद भी मैदान बदहाल

By

Published : Nov 27, 2019, 11:01 AM IST

कुल्लू:अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में जिला प्रशासन के लिए सात करोड़ रुपये की कमाई देने वाले ढालपुर मैदान की हालत खस्ता हो गई है. ढालपुर का खेल मैदान व मेला मैदान दशहरे के बाद ऊबड़-खाबड़ पड़ा हुआ है. मैदान में जगह-जगह पत्थरों के ढेर लगे हैं. मैदान की हालत खराब होने से ढालपुर में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं.

खिलाड़ियों को अभ्यास में आ रही बाधा को लेकर लोगों का प्रशासन व नगर परिषद के प्रति रोष है. दशहरा संपन्न हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन ढालपुर मैदान पर जहां गड्ढे पड़े हैं, वहीं मैदान की सुरक्षा के लिए रेलिंग भी नहीं लगाई गई है.

वीडियो.

गौर रहे कि ढालपुर मैदान में सुबह व शाम के समय काफी अधिक संख्या में लोग खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए आते हैं. क्रिकेट मैदान में जगह-जगह पत्थर के ढेर होने से खिलाड़ी व शहरवासी परेशान हैं. मैदान की दुर्दशा को लेकर खेल विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: IIIT ऊना के शोधार्थियों ने तैयार की बेमिसाल ऐप, समय और पैसे की बचत के अलावा मिलेंगे ये लाभ

इस संबंध में जिला खेल अधिकारी भी उपायुक्त से मिलकर मैदान को ठीक करने की बात रख चुके हैं, लेकिन नगर परिषद मामले को लेकर गंभीर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ढालपुर में दशहरे के लिए लगाई गई दुकानें उठने के बाद मैदान बदहाल है. दशहरा में सात करोड़ की कमाई होने के बावजूद मैदान की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए प्रशासन व नगर परिषद पैसा नहीं खर्च कर रहा. बदहाल मैदान से खिलाड़ी अभ्यास नहीं पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details