कुल्लू:सनातन धर्म में जहां देवी देवताओं का महत्व है. वही, पितरों को भी सनातन धर्म में देवताओं की तरह पूजने का विधान है. ऐसे में हर साल पितृपक्ष के समय पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. जिसे श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष शुरू होते हैं और आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पितृपक्ष का समापन होता है. ऐसे में सनातन धर्म से जुड़े लोग अपने पितरों की याद में श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं.
29 सितंबर से पितृपक्ष: वही, इस साल पितृपक्ष 29 सितंबर शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं. इसका समापन 14 अक्टूबर शनिवार को किया जाएगा. पितृपक्ष के पहले दिन पूर्णिमा तिथि पर श्राद्ध पक्ष शुरू होगा और प्रतिपदा तिथि पर श्राद्ध पक्ष समाप्त होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 28 सितंबर को शाम 6:49 को होगा और पूर्णिमा तिथि का समापन 29 सितंबर को दोपहर 3:26 पर होगा. ऐसे में पूर्णिमा श्रद्धा का मुहूर्त 29 तारीख को सुबह 11:47 से लेकर 12:35 तक होगा.
गंगा किनारे श्राद्ध का महत्व: आचार्य पुष्पराज शर्मा का कहना है कि विद्वान ब्राह्मण से ही श्राद्ध कर्म करवाने चाहिए और पूरी श्रद्धा से पितरों के निमित ब्राह्मण को दान करना चाहिए. इसके अलावा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने से भी पुण्य मिलता है. पितृपक्ष के समय गाय, कुत्ते और कौवे के लिए भी भोजन का एक अंश जरूर डालना चाहिए. वहीं, अगर संभव हो तो गंगा नदी के किनारे श्राद्ध कर्म करवाना चाहिए.