हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप ने कुचली 15 भेड़-बकरियां, आरोपी ड्राइवर फरार - etv bharat

मणिकर्ण घाटी में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ने सड़क पर चल रही 15 भेड़-बकरियों को कुचल दिया. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार.

पिकअप ने कुचली15 भेड़-बकरियां

By

Published : Jun 1, 2019, 7:18 PM IST


कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ने सड़क पर चल रही 15 भेड़-बकरियों को कुचल दिया. घटना शनिवार को हुई. दुर्घटना में मौके पर ही 12 भेड़ों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, भेड़ पालक मणिकर्ण से भेड़ों को लेकर भुंतर की ओर आ रहा था. इस दौरान जरी के पास एक तेज रफ्तार जीप ने सड़क पर चल रही भेड़-बकरियों को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है. गौर रहे कि इससे पहले बीते 20 मई को जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते वाशिंग में एक जीप चालक ने भेड़ों को कुचल दिया था, जिसमें नौ भेड़ों की मौत हो गई थी.

डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि फरार जीप चालक की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी चालक पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details