कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित बचत भवन में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. फोटो प्रदर्शनी में घाटी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के रहन-सहन से संबंधित चित्रों को प्रदर्शित किया गया.
'एक ईंट शहीद के नाम', शहीद स्मारक पर खर्च होगी फोटो प्रदर्शनी से हुई कमाई
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित बचत भवन में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
बता दें कि ये प्रदर्शनी कुल्लू के ही समाजसेवी डॉ. गौरव भारद्वाज ने लगाई गई है. डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से फोटोग्राफी कर रहे हैं और फोटो खींचने के लिए वो प्रदेश के हर पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. ये फोटो प्रदर्शनी पहली बार कुल्लू में आयोजित की गई है और इसका मुख्य लक्ष्य शहीदों के सम्मान की रक्षा करना है.
समाजसेवी डॉ. गौरव भारद्वाज बताया कि एक शहीद स्मारक कुल्लू में भी बनाया जाएगा. इस प्रदर्शनी से जो भी उन्हें कमाई होगी, वो सब शहीद स्मारक बनाने पर खर्च की जाएगी. वहीं, उन्होंने आम जन से भी आग्रह किया है कि एक ईंट शहीद के नाम स्मारक बनाने में अपना योगदान दें, ताकि देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके.