कुल्लू:जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आग की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लाखों रुपये के नुकसान के साथ-साथ आग में झुलसने से सचानी में एक महिला सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई. वहीं, रविवार को लगघाटी के पवनग गांव में तीन मंजिला मकान में आग लगने के कारण एक व्यक्ति आग की भेंट चढ़ गया. व्यक्ति गुरदयाल की उपचार के लिए शिमला ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
उक्त व्यक्ति गुरदयाल आग बुझाने के समय काफी जल गया था, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. शिमला ले जाते समय गुरदयाल की मंडी हराबाग के समीप मौत हो गई, जिस कारण शव को वापस कुल्लू लाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया.
शिमला ले जाते समय गुरदयाल की मंडी जिला के हराबाग के समीप मौत हो गई, जिस कारण शव को वापस कुल्लू लाया गया और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव दिया जाएगा. गौर रहे कि जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटी लगघाटी के डुगीलग इलाके के पवनग गांव में रविवार को एक मकान में आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति गुरदयाल आग पर काबू पाते समय झुलस गया. मकान के एक कमरे में पशुचारे के लिए सूखी घास रखी हुई थी, कमरे में पड़ी घास से आग भड़क गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
यह मकान गुरदयाल और रोशनू का साझा मकान था. इस घटना में झुलसे गुरदयाल उर्फ गुडडू की मौत हो गई है. सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि उक्त व्यक्ति पूरी तरह आग से जल गया था और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शिमला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में हराबाग के समीप ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:लगघाटी में ढाई मंजिला मकान में लगी आग, हादसे में लाखों की संपत्ति को पहुंचा नुकसान