हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फ'भारी', पूर्व कांग्रेस विधायक ने की लाहौल घाटी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग - मनाली में खिली धूप,पर लोग बर्फबारी के बाद परेशान

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को धूप खिली है, लेकिन कई रास्तों के बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला लाहौल स्पीती के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से लाहौल के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है.

People's problems increased after snowfall in Manali
मनाली में बर्फबारी के बाद जीवन प्रभावित,कई मार्ग बाधित

By

Published : Jan 10, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 2:59 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से यहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से मनाली के उपरी क्षेत्रों में कई मार्ग बाधित हो गए हैं. मार्ग के बाधित होने से आम जनता संग पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वाहनों की आवाजाही बंद होने से पर्यटकों को पैदल ही अपने गंत्वय तक पंहुचना पड़ रहा है. घाटी में हुई बर्फबारी से जंहा एक तरफ पर्यटन कारोबारियों और किसानों-बागवानों के लिए खुशियां लेकर आई है. वहीं, दुसरी और इस बर्फबारी से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

हालंकि शुक्रवार सुबह से घाटी में अच्छी धूप खिली हुई है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. पर्यटक इस बर्फबारी और मौसम का खूब मजा ले रहे हैं. घाटी में सुबह शाम तापमान माइनस में जाने से सड़कों पर पानी जम गया है जिससे वाहन चलाना काफी खतरनाक हो गया है.

इसके अलावा पीने का पानी भी जम गया है. बर्फबारी से जिला लाहौल स्पीती के लोगों को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लाहौल स्पीती के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार लाहौल के सभी हवाई अड्डों पर जल्द हवाई सेवा शुरू करे, ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : Jan 10, 2020, 2:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details