कुल्लूः जिला कुल्लू के लारजी से बंजार को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हुआ है. धामन पुल की लोहे की प्लेटों में दिक्कत आने के चलते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल बंद कर दिया है. वहीं धामन पुल से लोगों को पैदल ही अब सफर तय करना पड़ रहा है.
पुल के क्रॉस गाडर क्षतिग्रस्त
जिसके चलते घाटी के लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है. पुल के क्रॉस गाडर के क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों का चलाना खतरे से खाली नहीं है. पुल को पहुंचे नुकसान को लेकर एनएच प्राधिकरण ने मंगलवार दोपहर बाद वाहनों के लिए रोक दिया है. प्राधिकरण ने इसकी सूचना शमशी स्थित लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विंग को दी. विभाग की टीम शाम तक मौके पर पहुंच गई.
कनिष्ठ अभियंता ने दी जानकारी