हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को दी श्रद्धांजलि, इस संगम स्थल पर होगा विसर्जन - कुल्लू कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश को ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में रखा गया है. यहां लोग अस्थि कलश के दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश

By

Published : Jul 16, 2021, 3:29 PM IST

कुल्लू: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश कुल्लू पहुंच चुका है. वहीं, शुक्रवार को ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में अस्थि कलश को लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि कुल्लू कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा बीती रात रामपुर से यह अस्थि कलश कुल्लू पहुंचाया गया. शुक्रवार अस्थि कलश लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया था और शाम तक लोग पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहीं, विभिन्न धर्म गुरुओं के द्वारा भी शांति पाठ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

पूरा दिन विभिन्न धर्मों के लोग भी पंडाल में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते रहे. इस दौरान कुल्लू जिला के विकास के लिए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा दिए गए योगदान को भी लोगों ने याद किया. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ही बिजली महादेव आज सड़क सुविधा से जुड़ा है और जनहित में कई ऐसी योजनाएं हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए वीरभद्र सिंह ने कार्य किया है. जिला कुल्लू में देवी देवताओं की परंपराओं को समृद्ध करने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अहम भूमिका रखी है.

वीडियो.
कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में दिनभर अस्थि कलश को लोगों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा. वहीं, शनिवार सुबह 10:00 बजे भुंतर में जिया गांव में पार्वती नदी के संगम स्थल पर अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा.गौर रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर जहां कुल्लू में भी कांग्रेस के द्वारा शोक व्यक्त किया गया. वहीं, अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में भी जिला के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details