कुल्लू: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश कुल्लू पहुंच चुका है. वहीं, शुक्रवार को ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में अस्थि कलश को लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कुल्लू कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा बीती रात रामपुर से यह अस्थि कलश कुल्लू पहुंचाया गया. शुक्रवार अस्थि कलश लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया था और शाम तक लोग पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहीं, विभिन्न धर्म गुरुओं के द्वारा भी शांति पाठ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
पूरा दिन विभिन्न धर्मों के लोग भी पंडाल में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते रहे. इस दौरान कुल्लू जिला के विकास के लिए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के द्वारा दिए गए योगदान को भी लोगों ने याद किया. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों से ही बिजली महादेव आज सड़क सुविधा से जुड़ा है और जनहित में कई ऐसी योजनाएं हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए वीरभद्र सिंह ने कार्य किया है. जिला कुल्लू में देवी देवताओं की परंपराओं को समृद्ध करने में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अहम भूमिका रखी है.