हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

45 लोगों को 'मौत की नींद' सुलाने वाले रूट पर दौड़ी बस, लोगों ने रोक दिए पहिए - स्थानीय लोगों  का गुस्सा फूटा

बंजार सड़क हादसे के बाद एक बार फिर निजी बस बंजार-गाड़ागुशैणी रुट पर जा रही थी, लेकिन लोगों ने उसे बस स्टैंड पर ही रोक दिया और नारेबाजी की. सोमवार को युवा कांग्रेस बंजार के अध्यक्ष भूपाल ठाकुर की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार बंजार के माध्यम से मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को बंजार बस रूट को बंद करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है.

people opposed bus service in banjar

By

Published : Oct 8, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 2:21 PM IST

कुल्लू: बंजार बस हादसे के जख्म अभी लोगों के दिलों में ताजा हैं. इस हादसे को याद कर लोग सिहर उठते हैं. एक बार फिर गाड़ागुशैणी रूट पर शुरू की गई बंजार हादसे की बस को लेकर युवा कांग्रेस और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा. गाड़ागुशैणी की ओर जा रही बस को युकां कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे पर ही रोक दिया और हंगामा किया.

इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया. वीडियो में लोग एक बार फिर बस की हालत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बस के सामने तेल का रिसाव भी होता दिख रहा है. बस को एक बार फिर परमिट जारी करने पर प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जाहिर की हैं.

वीडियो.

सोमवार को युवा कांग्रेस बंजार के अध्यक्ष भूपाल ठाकुर की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार बंजार के माध्यम से मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को बस रूट को बंद करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है. युवा कांग्रेस सचिव मंडी लोकसभा जसवंत ठाकुर ने बताया कि बंजार उपमंडल के ग्रामीणों को बंजार बस हादसे ने झकझोर कर रखा दिया था.

लोग इस हादसे को पूरी उम्र नहीं भूलेंगे. विभाग ने इस हादसे से कोई सबक न लेकर लापरवाही दिखाते हुए इस रुट पर बस को दोबारा शुरू कर दिया है. बंजार युकां ने कहा कि हादसे के बाद फिर से निजी बस के शुरू होने से घाटी के लोगों ने जगह-जगह विरोध किया है और गो बैक के नारे लगाए गए.

युकां ने चेतावनी दी कि अगर दूसरी बार यह बस इस सड़क पर चली तो इस का अंजाम बस मालिक और सरकार को आंदोलन के माध्यम से भुगतना पड़ेगा. बता दें कि 20 जून को बंजार के भेउट मोड़ के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में लगभग 45 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 8, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details