कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. साथ ही बीएमसी के अवैध निर्माण के नोटिस को भी हाइकोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा कंगना रणौत को दी गई राहत का कुल्लू के लोगों द्वारा भी स्वागत किया गया है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने नौ सितंबर को तोड़फोड़ की थी. बीएमसी ने इस ऑफिस के कुछ हिस्से को अवैध बताया था. बाद में कंगना रनौत ने हाईकोर्ट में इस पर याचिका दायर की थी और कोर्ट के आदेशों के बाद बीएमसी की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. बीते पांच अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
वहीं, शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले पर बीएमसी को भी कड़ी फटकार लगाई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए, उन्हें नोटिस भी जारी किया है और इस नुकसान की जांच भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाए जाने के आदेश दिए हैं. जिससे कंगना रनौत को मुआवजा राशि भी दी जा सके.