हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना को कोर्ट से राहत: लोगों ने कहा- सामने आया उद्धव सरकार का काला सच्च

कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. साथ ही बीएमसी के अवैध निर्माण के नोटिस को भी हाइकोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा कंगना रणौत को दी गई राहत का कुल्लू के लोगों द्वारा भी स्वागत किया गया है.

kullu news
कंगना को कोर्ट से राहत का कुल्लू के लोगों ने किया स्वागत

By

Published : Nov 27, 2020, 7:12 PM IST

कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. साथ ही बीएमसी के अवैध निर्माण के नोटिस को भी हाइकोर्ट के द्वारा रद्द कर दिया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा कंगना रणौत को दी गई राहत का कुल्लू के लोगों द्वारा भी स्वागत किया गया है.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने नौ सितंबर को तोड़फोड़ की थी. बीएमसी ने इस ऑफिस के कुछ हिस्से को अवैध बताया था. बाद में कंगना रनौत ने हाईकोर्ट में इस पर याचिका दायर की थी और कोर्ट के आदेशों के बाद बीएमसी की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. बीते पांच अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

वीडियो.

वहीं, शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट ने इस मामले पर बीएमसी को भी कड़ी फटकार लगाई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए, उन्हें नोटिस भी जारी किया है और इस नुकसान की जांच भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाए जाने के आदेश दिए हैं. जिससे कंगना रनौत को मुआवजा राशि भी दी जा सके.

हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कुल्लू के स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह पहले भी इसी पक्ष में थे क्योंकि बीएमसी महाराष्ट्र सरकार के इशारों पर काम कर रही थी और उन्होंने कंगना रनौत की ऑफिस में तोड़फोड़ की जो पूरी तरह से गलत थी. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और सारी सच्चाई जनता के समक्ष आ गई है. ऐसे में अब बीएमसी को कंगना रनौत को सारे नुकसान का हर्जाना भी जल्दी आ जाना चाहिए.

पढ़ें:कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

पढ़ें:कुल्लू में जनजीवन पर बर्फ'भारी', 125 ट्रांसफार्मर और 41 पेयजल योजनाएं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details