कुल्लूः कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर रायसेन के पास एनएचएआई के लगाए टोल प्लाजा का विरोध कम नहीं हो रहा है. मनाली विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतें टोल प्लाजा लगने का विरोध कर रही हैं. इस विरोध को लेकर वीरवार को मनाली के दर्जनों लोगों ने एसडीएम कुल्लू और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की.
मनाली से आए दर्जनों लोग एसडीएम कुल्लू के कार्यालय पहुंचे और टोल प्लाजा के बारे में आपत्तियां भी दर्ज की. इस टोल प्लाजा के आसपास बहुत से ऐसी पंचायतें हैं, जहां से उनका रोजाना दिन में कई बार गुजारना होता है. वहीं, यह सड़क कुल्लू से मनाली तक टूलेन बनी हुई है. जिस पर लोगों का कहना है कि नियमों के अनुसार इतना टोल टैक्स लेना भी उचित नहीं है. इससे पहले भी टोल प्लाजा को यहां से हटाने के लिए प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है.
रायसेन का यह टोल प्लाजा फोरलेन सड़क पर लगाया जाना चाहिए क्योंकि मनाली में पहले से ही 2 टैक्स बैरियर स्थापित हैं. एसे में कुल्लू से मनाली के बीच टोल प्लाजा भी स्थापित होता है, तो 35 किलोमीटर की सड़क पर 3 टैक्स बैरियर स्थापित होंगे जाएंगे. जिससे यहां लोगों की परेशानियां कम होने की बजाए और बढ़ जाएंगी.